स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में रविवार का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जहां प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी था, जहां केकेआर की टीम ने बाजी मारी। और  राजस्थान रॉयल्स को 60 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

केकेआर की बड़ी जीत  

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इस अहम मुकाबले में कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 35 गेंद में नाबाद 68 रन ठोके, पारी में 5 चौके लगाए 6 सिक्सर जड़े, इसके अलावा और राहुल त्रिपाठी ने 34 गेंद में 39 रन बनाए तो वहीं युवा शुभमन गिल ने 24 गेंद में 36 रन बनाए,11 गेंद में 25 रन की पारी आंद्रे रसेल ने खेली।

 

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की करें तो राहुल तेवतिया ने 3 विकेट निकाले दो विकेट कार्तिक त्यागी को मिले ज्योफ्रा आर्चर ने एक विकेट हासिल किया तो वहीं 1 विकेट श्रेयस गोपाल ने भी अपने नाम किया।

 

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही रॉबिन उथप्पा महज 6 रन बनाकर आउट हो गए तो बेन स्टोक्स ने 18 रन बनाए 11 गेंद का सामना किया दिनेश कार्तिक ने काफी अच्छी विकेटकीपिंग की, और एक शानदार कैच पकड़कर बेन स्टोक्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया कप्तान स्टीवन स्मिथ को कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया 4 रन ही बना सके इनफॉर्म खिलाड़ी संजू सैमसन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए हालांकि जोस बटलर कुछ देर तक जरूर क्रीज पर टिके 22 गेंद में 35 रन भी बनाए 4 चौके और 1 सिक्सर भी जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके रियान पराग का तो खाता भी नहीं खुला, तेवतिया ने 27 गेंद में 31 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौके और 1 सिक्सर लगाया , और इस तरह से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 131 रन बनाए।

केकेआर की शानदार गेंदबाजी

केकेआर के गेंदबाजों की बात करें तो पैट कमिंस ने जहां 4 विकेट निकाले तो वहीं शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती दोनों गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिला, और एक विकेट नागरकोटि ने हासिल किया ।

और इस तरह से केकेआर की टीम ने 60 रन के अंतर से बड़ी जीत हासिल की और प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है तो वहीं इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स टीम  का सफर भी आईपीएल सीजन-13 में खत्म हो गया।