आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र में बीते 21 अक्टूबर को 4 वर्षीया एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घण्टों के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस ने पीड़िता को जल्दी न्याय दिलाने के लिए 7 दिन के भीतर न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सात दिन के भीतर चार्जशीट प्रस्तुत करने पर बस्तर पुलिस की प्रशंसा की है और उन्होंने बस्तर एसपी और उनकी टीम को इसके लिए बधाई दी है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने ट्वीट कर कहा, “बस्तर पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है जब उन्होंने बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया और जाँच पूरी करने के बाद केवल सात दिनों में अदालत में चार्जशीट लगा दी! यह @CG_Policetowards महिला सुरक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बस्तर एसपी और उनकी टीम को बधाई।
Bastar police has done a commendable job when they arrested an accused of rape case and after completing the investigation, put up chargsheet in court in only seven days!
This shows the commitment of @CG_Policetowards women security .
Congratulations to sp bastar and his team.
— D M Awasthi IPS (@dmawasthi_IPS86) November 2, 2020
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट टीआई राजेश मरई बताया कि बीते 21 अक्टूबर की शाम करकापाल निवासी मिथलेश पटेल अपने पड़ोसी के घर पहुंचा हुआ था। इस दौरान घर में 4 वर्षीया बच्ची के अलावा घर में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। मौके का फायदा उठाते हुए युवक ने बच्ची के साथ खेलने का बहाना करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।
जब परिजन घर वापस लौटे तो बच्ची ने घटना की जानकारी उनको दी। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी की पतासाजी में तत्काल जुट गई। कुछ घण्टों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को पंचायत भवन के पास बने टॉयलेट से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने 7 दिनों के भीतर ही पीड़िता को जल्द ही न्याय दिलाने के लिए न्यायालय में चालान पेश कर दिया है।