विजय साहू, सरायपाली। महासमुंद के सरायपाली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ का पटाखा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी व्यापारी नितेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नितेश अग्रवाल ने अपने ग्राम अर्जुण्डा से देवलभांठा मार्ग स्थित गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखा भंडारण कर रखा था। सूचना पर थाना प्रभारी वीणा यादव की टीम ने दबिश देकर मौके से 445 काटून पटाखा जब्त किया है। जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के बाद जिले के पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। मामले में कुछ देर बाद एसपी महासमुंद प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले हैं।