लक्ष्मीकांत बंसोड, डौंडी। डौंडी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 13000 रुपए नगदी और लाखों के सामान के साथ डौंडी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी प्रार्थी के घर पर मिस्त्री का काम कर रहा था.
जानकारी के अनुसार, गुदुम गांव के प्यारी राम पिता मेहर सिंह बेलोदीया ने एक नवंबर को अपने घर में चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घर में मिस्री का काम करने वाले व्यक्ति ने ही चोरी की थी. दरअसल, आरोपी पवन कुमार कोसमा 4 माह पूर्व से प्यारी राम के नए घर में राज मिस्त्री का काम करता था.
घटना वाले दिन प्रार्थी के घर खाना खाया उसके बाद आपने गृह ग्राम के लिए निकल गया था. पुलिस को सूचना मिलने पर डौंडी पुलिस ने घर पहुंचकर सघन जांच की तब पता चला कि आरोपी कोई और नहीं उसने घर में काम करने वाला था. आरोपी अपने घर जाने के बजाय वापस गुदुम आया और घर के आलमरी को तोड़कर 128780 रुपए नगद और जेवरात की चोरी की.
आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजान देने की बात स्वीकार करते हुए चोरी का समान रोड़ किनारे रखे रेत में दबाने की जानकारी दी. मामले में डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर और उनकी टीम दमन वर्मा, राकेश यादव, अरविंद साहू, ख़िलावन सिन्हा ने तत्परता के मालमे में 6 के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 457, 380 के तहत जेल भेजा दिया है.