सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। त्योहारी सीजन में मिठाइयों की मांग बढ़ने के साथ मिलावट का खेल भी शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार खाद्य विभाग ने खाद्य सामग्रियों की सैम्पलिंग लेते नजर नहीं आ रहा है, जिससे विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहीं मंत्री इस संबंध में निर्देश देने की बजाए स्वास्थ्य विभाग पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के में जो केंद्र सरकार ने संशोधन किए उसके अनुसार हमारे बहुत सारे अधिकार छीन गए हैं. जब तक केंद्र सरकार कार्रवाई करने का आदेश नहीं देता. तब तक हमारे पास कानूनी अधिकार नहीं है. नमूना लेना अमानक पदार्थों को कंट्रोल करना स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आता है, इसलिए कंट्रोल करना, निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग करेगा.

वहीं पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंत्री गलत बयान दे रहे हैं, आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के बाद भी सैंपल लेना, निरीक्षण करना, नकली समान पर नकेल कसना राज्य सरकार का अधिकार है, बल्कि स्टाक पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है.