रामकुमार यादव,अंबिकापुर। दीपावली त्योहार नजदीक आते से व्यापारियों ने सुरक्षा मानकों को नजर अंदाज कर पटाखों का अवैध भंडारण और निर्माण करना शुरू दिया है. अंबिकापुर के मणिपुर चौकी पुलिस ने भीट्टीकला में दबिश देकर अवैध पटाखा निर्माण करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जहां से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 1 लाख 53 हजार रुपए है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली था कि शहर में अवैध पटाखा के निर्माण और भंडारण का कार्य चल रहा है. अवैध पटाखे के कारोबार के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने मुहिम चलाया है. इस मुहिम के तहत पुलिस ने पटाखा के अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है. पुलिस ने कुंडला सिटी निवासी व्यापारी मनोज कुमार के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है.
ये विस्फोटक सामग्री हुई बरामद
- सोरा 75 बोरी प्रत्येक में 50 किलो ग्राम भरा हुआ.
- गंधक 35 बोरी प्रत्येक में 50 किलोग्राम भरा हुआ.
- सिल्वर रंग में एल्युमिनियम पाउडर 4 ड्रम प्रत्येक 40 किलोग्राम और एक ड्रम खुला 20 किलोग्राम भरा हुआ.
- बड़ा वाला सुतली में बंधा फटाखा 4 कार्टून प्रत्यक में 54 डब्बा, एक डब्बा में 10 पीस और 8 प्लास्टिक की बोरी में सुतली से बंधा हुआ. मीडियम पटाखा प्रत्येक बोरी में 300 नग.
- दो गुलाबी कार्टून में भरा हुआ बारूद की बत्ती करीब 3000 पीस.
- टॉप टाईगर का खुला रेपर तीन पैकेट.
- सुतली 10 बोरी खाली कवर टॉप टाईगर का डब्बा छपा हुआ.
- हाईड्रो बम्ब 11 प्लास्टीक बोरी में प्रत्येक बोरी मे 700 नग.
- पन्नी पैकेट फुल 6 हजार पन्नी पीस.
- टॉप ऑफ चुट-पुट पटाखा 7 प्लास्टिक बोरी में प्रत्येक में 400 पीस भरा हुआ.