टुकेश्वर लोधी,आरंग। राजधानी रायपुर से करीब 30 किमी दूर स्थित आरंग क्षेत्र में रेत माफियाओं के बुलंद हौसले उस वक्त पस्त हो गए, जब राजस्व विभाग ने बंद पड़े चिखली रेतघाट में रेत के अवैध खनन में लगे एक चैन माउंटिंग मशीन (जेसीबी) और 4 हाइवा वाहनों को जब्त कर लिया.

जानकारी के अनुसार चिखली रेतघाट की नीलामी नहीं हुई है. जिस कारण रेतघाट बंद है, लेकिन रेत माफियाओं ने रात के अंधेरे में रेतघाट से रेत निकलना शुरू कर दिया था. इसकी सूचना जब राजस्व विभाग को मिली, तो आरंग एसडीएम विनायक शर्मा के मार्गदर्शन और तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने कार्रवाई के निर्देश दिए. राजस्व विभाग और आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने टीम के साथ चिखली रेतघाट में दबिश देकर 1 चैन माउंटिंग मशीन और 4 हाइवा वाहन को जब्त किया है.

चिखली रेतघाट में हुए प्रशासन की कार्रवाई से जहाँ राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की तारीफ हो रही है. वही बंद पड़े और बिना नीलामी हुए रेतघाट से रेत का अवैध उत्खनन होने से ग्राम चिखली के सरपंच की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है, क्योंकि बिना संरक्षण और साठगांठ के बेधड़क रेत का अवैध कारोबार चलाना सम्भव नहीं है.

आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि बिना नीलामी हुए रेतघाट से रेत का अवैध उत्खनन करना कानूनन अपराध है. जिसके लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इसमें संलिप्त लोगों पर भी ठोस कार्रवाई की जाएगी. आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.