टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग से महज 3 किमी दूर अमेठी मोड़ में एक युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली है. अंदेशा है कि युवती की हत्या करके लाश को पेड़ में लटका दिया है. सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद कोतवार ने पुलिस को लाश की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

‘काला बाबा’ का सफेद सच… इस मजार के पास चलाता था सेक्स रैकेट

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई जा रही है. आरंग पुलिस जांच में जुट गई है.

हुस्न का धंधा… 11 युवतियां गिरफ्तार, देखे तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, घटना स्थल से मोटर साइकिल और कार के पहिया के निशान मिले हैं. मृतका के बैग से मोबाइल का चार्जर और मेकअप का सामना बरामद हुआ है. लेकिन मोबाइल गायब था. वहीं बैग से अवंति विहार चौक की एक मेडिकल दुकान की पर्ची मिला है.

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवती की हालात संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. मामले की जांच जारी है.