बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के मरुडबाका-कमलापुर के बीच जंगलों में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है.

जवानों ने सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से 2 राइफल, 2 पिट्ठू, विस्फोटक, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ है. फिलहाल सर्चिंग जारी है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.

वहीं दूसरी घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के नैनपाल गांव में हुई है, जहां बांस काटने गए दो ग्रामीण नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आ गए. जिससे उनके कमर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. घायल रमेश को जिला हॉस्पिटल लाया गया है. पुलिस को निशान बनाने के लिए नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाया था. इसके पहले भी आम जनता आईईडी की चपेट में आ चुके हैं.

बता दें कि इससे पहले भी धुर नक्सल इलाकों में अक्सर माओवादियों के साथ जवानों की मुठभेड़ होती रहती है. इसके अलावा समाज की मुख्यधारा में लौटते हुए बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं.