![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पटना। बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के मतदान के लिए मधुबनी के हरलाखी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा में जब मुख्यमंत्री नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे. उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर और प्याज फेंक दिया. इस दौरान पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
इस तरह के विरोध से नीतीश कुमार मंच से ही नाराज हो गए और बोलने लगे- खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और एक सुरक्षा घेरा बना लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनावी सभा में अपना भाषण पूरा किया. सुरक्षाकर्मी जब पत्थर फेंकने वाले को पकड़ने लगे तो सीएम नीतीश ने उन्हें मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को छोड़ दीजिए, कुछ दिन बाद खुद ही समझ जाएंगे.
कई जगह झेलनी पड़ी नाराजगी
बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है. कई रैलियों में नीतीश कुमार के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी की गई है, जबकि खुद नीतीश ने भी नारेबाजी करने वाले लोगों को टोका है. मुजफ्फरपुर की रैली में भी नीतीश के सामने ही कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे, तब मंच से ही नीतीश ने कहा था कि जिसके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो उसे ही सुनने जाओ, यहां क्यों आए हो. बिहार में दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की कुल 94 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया.
देखिये वीडियो-
नीतीश कुमार के मंच पर प्याज़ फेंका गया ! pic.twitter.com/fLnivM0naY
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) November 3, 2020