रोहित कश्यप,मुंगेली। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग हत्याकांड से आज मुंगेली जिला थर्रा उठा. एक थाना क्षेत्र में जहां संदिग्ध परिस्थिति में नग्न अवस्था में 25 से 30 वर्ष की अज्ञात युवती की लाश मिली है, तो दूसरे थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस दोनों प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
पहला मामला जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सिंघनपुरी-बघमार गांव के खेत में अर्धनग्न हालत में एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस को मिली है. जिसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. घटनास्थल की स्थिति को देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर अधिकृत रूप से कुछ कहा जा सकता है कि हत्या कैसे की गई है. मृतिका के गले में गमछा और शरीर के कपड़े मृत बॉडी के आसपास पड़े हुए.
इस पूरे प्रकरण पर हैरान कर देने और गौर करने वाली बात यह है कि आज से करीब 1 साल पहले इसी गांव में इसी घटनास्थल के आसपास अधजली अवस्था में एक अज्ञात युवती की कुछ इसी हालत में लाश मिली थी जिसकी शिनाख्ति आज तक नहीं हो पाई है. या यूं कहे कि पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में आज तक सफलता नहीं मिल पाई है. यानी पुलिस एक साल से सिर्फ हवा में हाथ पैर मारती रही है और इधर करीब एक साल बाद पुनः उसी अंदाज में घटनाक्रम ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस के लिए ये प्रकरण भी कही पहले वाले प्रकरण की तरह चुनौती साबित न हो जाए, इस बात की आशंका भी पुलिस जाहिर कर रही होगी.
दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोरमी- मुंगेली मुख्य मार्ग जमकोर गांव का है, जहां बेमेतरा जिले के नवागढ़ के घोघरा निवासी 25 वर्षीय युवक सौरभ दुबे का संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. जिसके प्रारंभिक जांच में शिनाख्ति तो कर ली गई है, लेकिन दूसरे जिले के युवक का इस जिले में शव कैसे मिला है. इसके संबंध में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं मृतक के गले के चोट के निशान हैं. जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में भी हत्या की आशंका जाहिर कर रही है.