![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख “जल जीवन मिशन” योजना में केन्द्र सरकार के दखल की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में रमन सिंह ने प्रदेश में इस योजना के 7 हजार करोड़ के टेंडर के मामले में अनियमितता होने और टेंडर को रद्द किये जाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर इस योजना को लेकर उदासीनता और लापरवाही का आरोप भी लगाया है। रमन सिंह ने पत्र के साथ ही टेंडर में अनियमितता की छपी खबर की कतरन को संलग्न किया है।