स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा यह मुकाबला आबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि पॉइंट टेबल की टॉप की दो टीमों के बीच घमासान है। जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाएगी मतलब आईपीएल सीजन 13 की पहली फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी वो भी आज तय होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मुकाबला कितना दिलचस्प होने वाला है।
आईपीएल सीजन-13, अबतक दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल सीजन 13 में अब तक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल पर टॉप पर रही 14 मैच में 18 पॉइंट हासिल किए 9 मुकाबले जीते तो वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 मैच में आठ मुकाबले जीते और इसके 16 पॉइंट हैं, और ये दूसरे पोजीशन पर रही बात दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की करें तो मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले मुकाबले में 10 विकेट से हराया था इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पक्षों में शानदार खेल दिखाया था।
तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को 6 विकेट से हराया था दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआत में तो शानदार खेल दिखाया लेकिन उसके बाद बीच में इनकी गाड़ी जीत के ट्रैक से उतरी थी और फिर अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को अपने पिछले मैच में हराकर मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
सीजन-13, फाइनल में कौन, आज होगा फैसला
आज का मुकाबला अहम है क्योंकि दोनों ही टीमों को मालूम है कि जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी हालांकि जो टीम हारेगी उसके पास एक मैच का मौका और होगा एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी और पहले क्वालीफायर मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में होगा और फिर उस दूसरे क्वालीफायर में जो टीम जीतेगी वह दूसरी फाइनलिस्ट टीम होगी ।
मतलब साफ है आज हर हाल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीम चाहेंगी कि पहले ही क्वालीफायर मुकाबले में ही जीतकर वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएं अब देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 13 की पहली फाइनलिस्ट टीम कौन सी होती है।