पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल जिला दंतेवाड़ा में पीडीएस चावल की हेराफेरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुडसे सोसाइटी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, बड़े बचेली सोसाइटी दुकान क्रमांक-5 में भी सरकारी राशन में धांधली की गई है. सोसाइटी का करीब 350 बोरा पीडीएस चावल बचेली पटेलपारा के एक निजी पीएम आवास से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम ने मामले की जांच के लिए एक टीम यहां भेजा है.
जानकारी के अनुसार बड़े बचेली सोसाइटी क्रमांक 5 में 1 हजार 6 राशनकार्ड धारी है. जिनके लिए हर महीने चावल, चना, शक्कर सरकारी कोटा से भेजा जाता है. इसी सरकारी चावल को गरीबों को ना देकर सोसाइटी संचालक और मैनेजर ने निजी आवास में छिपाकर रखवा दिया. जिसे बाजार में खपाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस मकान में चावल रखा हुआ था, वहां संजय नाम के व्यक्ति ने जानकारी दी कि बीते 3 महीने पहले अगस्त में यह चावल यहां रखा गया था. इसी से 3 बोरा चावल आश्रम वाले भी लेकर गए हैं.
सोसाइटी संचालक तुलसी ने बताया कि गोदाम में जगह नहीं है, इसलिए चावल मकान में रखवाया गया है. उन्होंने कहा कि एपीएल चावल भेजा गया है, जिसकी खपत नहीं है. बड़ा सवाल ये है कि सरकारी राशन की 350 बोरा चावल पिछले 3 महीने से मकान में रखा हुआ है और इसकी भनक किसी प्रशासनिक अधिकारी को भी नहीं है. जिस मकान में यह चावल रखा गया है, उस खाद्यान्न का कोई पंचनामा भी नहीं बनाया गया है.
सरकार अंदुरुनी इलाकों में गरीबों को चावल निःशुल्क से लेकर कई योजनाओं के तहत सस्ते दर में उपलब्ध करवा रही है. लेकिन उन्हीं गरीबों का हक मारकर राशन में सेंधमारी कर काला बाज़ारी की जा रही है. हालांकि निजी मकान में सरकारी राशन मिलने के बाद बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने घटना स्थल पर तहसीलदार सहित एक टीम भेजा है, जो बारीकी से मामले की जांच कर रही है.