जांजगीर-चांपा। अपने आप को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगद और चार पहिया वाहन की लूट करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के कब्जे से एक टाटा सफारी के अलावा 1,31,360 रुपए कीमत का सोने-चांदी के जेवरात, 45,700 रुपए नगद सहित एक देशी कट्टा, पांच काम्बेट ड्रेस जब्त किया गया.
रायपुरा भाठापारा थाना बाराद्वार निवासी ईतवारी कुर्रे ने 23 व 24 अक्टूबर की रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीबन 11.30 बजे घर पर अपने परिवार के साथ सोया था, इसी दौरान एक चारपहिया वाहन से सात अज्ञात लोग मॉस्क व कॉम्बेट ड्रेस पहनकर पहुंचे और अपने को क्राइम ब्रांच पुलिस बताते हुए उसके घर में रखे आलमारी-पेटी में रखे हुए दो लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नगद निकाल लिए. इसके बाद प्रार्थी के साथ उसके दामाद को गाड़ी में अपने साथ बिठाकर गांव के बाहर थाने में आने की बात कहते हुए उतार कर चले गए.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार प्रभारी मय स्टाफ के घटना स्थल पर तत्काल रवाना होकर घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया. एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना/चौकी को नाकाबंदी, वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया. रात में ही जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल आकर आसपास के CCTV कैमरा तथा आरोपियों के हुलिए के संबंध में जानकारी इकट्ठा की.
सायबर सेल द्वारा घटना स्थल एवं अन्य संभावित स्थानों की तकनीकी जानकारी इकट्ठा की. संदिग्ध पाए गए मालखरौदा निवासी मती रात्रे और.पुष्पेन्द्र सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस पर उन्होंने अपने अन्य साथी ओमप्रकाश बर्मन, अजय कश्यप, तुलेश यादव, सतीश कुर्रे और टेकचंद चन्द्रा के साथ एक अन्य आरोपी के घटना में शामिल होने की तस्दीक की.
आरोपियों के बयान के आधार पर उनके कब्जे से एक सफेद टाटा सफारी कीमत 800000 रुपए, 131360 रुपए कीमत का सोने-चांदी के जेवरात, 45,700 रुपए नगद, एक देशी कट्टा, पांच काम्बेट ड्रेस जब्त किया गया. आरोपियों को 4 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई, वहीं उन्हें न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया. घटना के एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है.
डकैती के इस प्रकरण को सुलझाने में एसडीओपी चाम्पा पदमश्री तंवर के नेतृत्व में थाना बाराद्वार से निरीक्षक कमल किशोर महतो, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, उनि बीरबल राजवाड़े, सउनि रामदुलार साहू, केशव जायसवाल, प्र.आर.यशंवत राठौर, बलदेव सिंह, छबिलाल कर्ष, आर.डमरू गबेल, श्याम ओग्रे, विकाश बरेठ, किशन बरेठ, नरेन्द्र राठौर, अश्वनी राठौर, कमलेश धारिया, गणेश साह, पवन शक्ला, म.आर.चन्द्रकला सोन, रेखा राठौर और थाना डभरा से आर.संजीव राठौर, सायबर सेल से प्र.आर.मनोज तिग्गा, आर.चिरजीव कमलेश एवं थाना सारागांव, चाम्पा स्टाफ का विशेष योगदान रहा.