रायपुर। महिला समूहों ने हथकरधा संघ के सचिव बीपी मनहर के खिलाफ अभद्र व्यवहार और कार्य के भेदभाव आबंटन को लेकर महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक से शिकायत की. वहीं विभागीय मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने शिकायत मिलने के बाद सचिव को संघ से हटा दिया है.

महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि 150 स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने आवेदन देकर हथकरघा संघ के सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया गया है. इधर विभागीय मंत्री से शिकायत किए जाने के बाद संघ के सचिव को भी पद से हटा दिया गया है.

बता दें कि बीपी मनहर के विरुद्ध स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने धरना देने के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. महिला समूहों ने बताया कि ग्रामोद्योग विभाग के कर्मचारी बीपी मनहर को तीन साल पहने प्रतिनियुक्ति पर हथकरघा विभाग में सचिव पद पर लाया गया था, तब से वह इस पद पर जमे हुए हैं. महिला समूहों ने मनहर पर सिलाई कार्य का ठेका देने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. राज्यपाल के आश्वासन पर महिलाओं ने धरना खत्म किया था.