सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक आज एक साल बाद आयोजित की गई. बैठक के पहले दिन ही विपक्ष के पार्षदों ने जीई रोड स्थित नालंदा परिसर के नामकरण पर जोरदार हंगामा कर दिया. विपक्ष ने सवाल किया कि, जो निगम की संपत्ति नहीं है तो किस आधार से नामकरण किया जा रहा है. इसके विरोध में विपक्ष के पार्षदों ने ज़मीन में बैठकर जमकर नारेबाज़ी की. सभापति होश में आओ, होश में आकर काम करो, दादागिरी नहीं चलेगी का नारेबाजी सदन में जमकर गूंजा. भारी विरोध के बावजूद प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया गया.
बीजेपी पार्षद सूर्यकांत राठौर ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम नामकरण के विरोध नहीं कर रहे हैं. हम भी चाहते हैं कि डॉक्टर महादेव प्रसाद पाण्डेय के नाम पर नामकरण हो लेकिन हम जानना चाहते हैं जो निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, उसका नामकरण कैसे किया जा सकता है.
सत्ता पक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री के अनुमोदन के आधार पर ये प्रस्ताव लाया गया है. विपक्ष ने फिर सवाल उठाते हुए कहा, जो संपत्ति सरकार का है, उसे निगम में कैसे चेंज किया जा सकता है. अगर नामकरण करना ही है तो ये उच्च सदन से होना चाहिए. सरकार इसे करे, निगम क्यों कर रहा है. भारी आपत्ति के बीच प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित कर दिया गया.