नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम और तीसरे चरण का मतदान कल यानि 7 नवंबर को होगा. राज्य के 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में कुल 1204 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिला शामिल हैं. बिहार के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक और शेष 74 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

अंतिम चरण में कुल 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता है. इनमें 1 करोड़  23 लाख 25 हजार 780 पुरुष और 1 करोड़ 12 हजार 05 हजार 378 महिला के साथ ही 894 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 33 हजार 782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए इतने ही कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट और 45 हजार 953 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है.

पिछले दो चरण में 54% हुआ मतदान

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर 54.01 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. अब तीसरे चरण में कितना फीसदी मतदान होता है ये देखने वाली बात है, क्योंकि पिछले दोनो चरण में काफी कम वोटिंग हुई है.

12 मंत्रियों की किस्मत दांव पर

तीसरे चरण में 12 मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें 8 जदयू, जबकि 4 भाजपा के हैं. जदयू के मंत्रियों में सुपौल से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मधेपुरा के आलमनगर से नरेन्द्र नारायण यादव, सिंघेश्वर (सु.) से रमेश ऋषिदेव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, दरभंगा जिले के बहादुरपुर से मदन सहनी और कल्याणपुर (सु.) सीट से महेश्वर हजारी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा कोटे के मंत्रियों में मोतिहारी से प्रमोद कुमार, मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा और बनमनखी सीट से कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं. दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह कटिहार के प्राणपुर से, जबकि कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत मधुबनी जिले के बाबूबरही विस क्षेत्र से क्रमश: भाजपा और जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

इन 15 जिलों में है मतदान

बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल है.

ये हैं 78 विधानसभा सीटें

वाल्मीकिनगर, रामनगर (सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी (सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित), मधेपुरा, सोनबरसा (सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां (सुरक्षित), सकरा (सुरक्षित), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर (सुरक्षित), कल्याणपुर (सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन शामिल है.