रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाले अपचारी आरोपी की न केवल गिरफ्तारी की, बल्कि तीसरे दिन ही कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया. बता दें कि इससे पहले रायगढ़ के पूंजीपथरा पुलिस ने 4 दिन में ही दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध पर कोर्ट में चालान पेश किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाने में 2 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, धमनी गांव निवासी 17 वर्षीय अपचारी बालक ने अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बाइक में बैठाकर अपने साथ भगा ले गया. उसके बाद नाबालिग पीड़िता के मना करने के बाद भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल और नगर पुलिस का अधीक्षक माना लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में तत्काल पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर अपचारी बालक को 4 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. आज मामले में मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान, विवेचना अधिकारी सउनि इन्द्र बहादुर सिंह ने जल्द से जल्द विवेचना तैयार कर तीन दिन में ही माना कैम्प किशोर न्याय बोर्ड के कोर्ट में चालान पेश किया है.