संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी के खुड़िया में पर्यटन को बढ़ावा के लिए स्व. प्रोफेसर पीडी खेरा के नाम पर पर्यटन कुटीर बनेगा. जेसीसी-जे विधायक धर्मजीत सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को विधायक मद से 20 लाख रुपए की लागत में इसे बनाने के निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों को अच्छी सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. प्रोफेसर पीडी खेरा दिल्ली वाले बाबा के नाम से मशहूर थे. बता दें कि प्रो. खेड़ा ने अचानकमार सेंचुरी एरिया के घने जंगलों में जिंदगी बिताई है. यहां के लमनी गांव में वह कुटिया बनाकर रहा करते थे. दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर खेड़ा बैगा आदिवासियों के बीच रहकर उनकी शिक्षा पर काम किया करते थे.
एक दिवसीय प्रवास पर लोरमी पहुंचे विधायक धर्मजीत सिंह ने 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में जीवनदीप समिति की बैठक लेकर सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया. उन्होंने लोगों की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीपीएल कार्डधारियों के लिए मुफ्त सोनोग्राफी और अन्य लोगों के लिए सोनोग्राफी का 200 रुपए शुल्क लेने की बात कही. जिससे सोनोग्राफी मशीन का समय-समय पर मेंटेनेंस भी किया जा सके. इस दौरान मुंगेली कलेक्टर पी एल्मा, एसडीएम नवीन भगत, बीएमओ जीएस डाऊ समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
भाजपा प्रवेश को लेकर धर्मजीत सिंह ने कहा कि राजनीति में समर्थन लेना और देना होते रहता है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा जोगी परिवार को भाजपा प्रवेश की नशीहत पर कहा कि उन्हें तकनीकी ज्ञान नहीं है, इसलिए वे इस तरह की बात कर रहे हैं. अब डॉ. रमन सिंह से मिलने में या किसी मित्र से मिलने में कोई आपत्ति तो नहीं है. मेरा दिमाग इतना तंग और इतना संकीर्ण तो नहीं है की हम किसी से न मिल सके. उसकी संकीर्णता में यह सोंच है, तो उसके लिए क्या कर सकते हैं.