स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को 6 विकेट से हरा दिया है और इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के टाइटल जीतने का सपना टूट गया है, कप्तान कोहली का आईपीएल विजेता बनने का सपना टूट गया।

मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु ने 132 रन का टारगेट सेट किया था जिसे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक रोमांचक घमासान में 19.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

अहम मुकाबले में बल्लेबाजी फेल  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के 2 विकेट तो महज 15 रन पर ही गिर गए, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल दोनों ही इनफॉर्म बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को करारा झटका लगा, आलम यह रहा कि रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी, विराट कोहली जहां 6 रन बनाकर आउट हो गए, 1 रन बनाकर पडिक्कल आउट हुए, एरोन फिंच को इस मैच में मौका मिला था लेकिन पारी की शुरुआत करने नहीं उतरे थे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फिंच ने 32 रन बनाए, एबी डी विलियर्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे 56 रन की पारी खेली 43 गेंद का सामना किया पांच चौके लगाए इनकी इस पारी में यह भी बड़ी बात है कि एक भी सिक्सर नहीं लगाया, बस 5 चौके जड़े,  नटराजन ने डिविलियर्स को क्लीन बोल्ड कर दिया, मोइन अली का खाता भी नहीं खुला, रन आउट हो गए, शिवम दुबे ने 8 रन की पारी खेली, वाशिंगटन सुंदर ने 5 रन बनाए इस तरह से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर आऱसीबी की टीम 131 रन ही बना सकी, और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 132 रन का टारगेट जीत के लिए सेट किया।

सनराइजर्स की शानदार गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की जेसन होल्डर ने तीन विकेट निकाले दो विकेट नटराजन को मिले और एक विकेट नदीम को मिला हालांकि राशिद खान इस मुकाबले में विकेट हासिल नहीं कर पाए लेकिन इकोनॉमिकल तौर पर शानदार गेंदबाजी की 4 ओवर में महज 22 रन ही खर्च किए संदीप शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी की 4 ओवर में महज 21 रन ही खर्च किए।

 

रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स की जीत

132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही हालांकि 2 रन पर इनका पहला विकेट श्रीवत्स गोस्वामी के तौर पर गिरा श्रीवत्स गोस्वामी, साहा की जगह पर इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन इनका खाता भी नहीं खुला डेविड वॉर्नर के तौर पर दूसरा विकेट भी गिरा तब टीम का स्कोर 40 रन था और यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका था मनीष पांडे ने 21 गेंद में 24 रन जरूर बनाए लेकिन जम्पा के शिकार हो गए, हालांकि मैच में टर्निंग प्वाइंट तब हुआ जब केन विलियम्सन एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करने लग गए, हालांकि दूसरे छोर से आरसीबी की गेंदबाजी भी शानदार हो रही थी, और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु एलिमिनेटर मुकाबले की अहमियत समझ रही थी इसलिए आसानी से मैच हाथ से जाने नहीं देना चाह रही थी और अपना पूरा दम लगा रही थी, आलम यह रहा कि मैच आखिरी ओवर तक गया विलियम्स 44 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे, अपनी पारी में 2 चौके और दो छक्के लगाए तो जेसन होल्डर ने 20 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी, और इस तरह से सनराइजर्स की टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 131 रन बना दिए और छह विकेट से जीतकर दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर गए।

आरसीबी की गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की मोहम्मद सिराज ने दो विकेट निकाले एक विकेट जंपा को मिला एक विकेट युज़वेंद्र चहल ने हासिल किए।

दूसरा क्वालीफायर, दिल्ली कैपिटल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद
अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल से होगा और जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी फाइनल मैच खेलेगी और फाइनल में मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम से होगा।