महासमुंद। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के बाद महज 36 घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश कर महासमुंद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का नया रिकॉर्ड बनाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर को ग्राम गडबेडा, थाना पिथौरा निवासी ने नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिथौरा थाना पुलिस ने तत्काल चार टीमें बनाकर जांच शुरू की.

एक टीम आरोपी के गिरफ्तारी हेतु व दूसरी टीम पीड़ित नाबालिग से जुड़े मेडिकल व अन्य दस्तावेज साक्ष्य, पटवारी नक्शा, दाखिला खारजी के लिए, तीसरी टीम एफएसएल व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन व चौथी टीम प्रकरण की बारिकी से विवेचना कर जल्द चालान तैयार करने का काम शुरू किया.

प्रकरण में आरोपी ग्राम ढांक निवासी राजा उर्फ पुरुषोत्तम चौहान पिता सीताराम चौहान को 36 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकर के मार्गदर्शन में एसडीओपी पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव कोसले, उनि मनोरथ जोशी, प्रआर कुबेर जयसवाल, महिला प्रआर चंचल बंसवार ने अंजाम दिया.