पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज भीषण मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. घटना के बाद जवानों ने नक्सली साहित्य, हथियार व टिफिन बम बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ, डीआरजी और कोबरा बटालियन सुबह सर्चिंग पर निकली थी. तभी सुबह 10:30 बजे भट्टीगुड़ा के पास मुकराजगट्टा की पहाड़ी में नक्सलियों ने गोरीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
इस मुठभेड़ में जवानों ने 1 माओवादी को ढेर कर दिया. वहीं मौके पर 4 राइफल जब्त की गई है. साथ ही भारी मात्रा में पाईप बम, टिफिन बम बरामद की गई है. नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है.
वहीं अभियान के दौरान 2 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को एयर लिफ्ट कराया जा रहा है. एसपी कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है.