हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के आमानाका स्थित पुराना रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुबेर सिंह निवासी हीरापुर के रूप में हुई है. घटना सरस्वती नगर थाने इलाके का है.
पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है. रेलवे से सूचना मिली कि रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से टकराने की वजह से एक बुजुर्ग व्यक्ति गिरा पड़ा है. घटना की सूचना के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके सिर में गंभीर चोट के निशान मिले है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.