रायपुर। कोई अपना सा फाउंडेशन, स्पेस फाउंडेशन और टीम एक्वालाइफ की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 31 लोगों ने रक्तदान किया.
राजधानी के स्थानीय शंकर नगर स्तिथ एक्वालाइफ ऑफिस परिसर में आयोजित शिविर में बतौर अतिथि उपस्थित कांग्रेस नेता और पीआईएसएफ चेयरमैन नितिन भंसाली ने अपने 65 बार किये गए रक्तदान के अनुभव शेयर करते हुए रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया. शिविर में नितिन भंसाली और आयोजन समिति के सदस्यों ने तमाम रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर को सफल बनाने कोई अपना सा हो फाउंडेशन की फाउंडर काजल सचदेव और सुरेश सचदेव ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया.