स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत के लिए 190 रन का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.
दिल्ली कैपिटल्स की कमाल की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन उतरे और दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत दी. जिस तरह की उम्मीद इन दोनों बल्लेबाजों से की जा रही थी, पहले विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 8.2 ओवर में ही 86 रन जोड़ दिए थे, मार्कस स्टोइनिस ने जहां 27 गेंद में 38 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 5 चौके और 1 सिक्सर लगाया. शिखर धवन ने 50 गेंद में 78 रन बनाए, पारी में 6 चौके और 2 सिक्सर लगाए, श्रेयस अय्यर ने 20 गेंद में 21 रन बनाए. हेटमायर की इस मुकाबले में फिर से वापसी हुई थी और हेटमायर ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में हेटमायर ने 4 चौका और 1 सिक्सर लगाया. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 190 रन का टारगेट सेट किया.
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें, तो संदीप शर्मा, होल्डर और राशिद खान तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया.
रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स की हार
190 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टारगेट का पीछा बड़ी दमदारी से करने की कोशिश की, और शुरुआत से ही तेजी से रन जुटाने शुरू कर दिए थे, लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
सनराजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस टीम के लिए भी पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वॉर्नर के साथ प्रियम गर्ग उतरे, जहां प्रियम गर्ग ने 12 गेंद में 17 रन की पारी खेली, पारी में 2 सिक्सर लगाए. कप्तान डेविड वॉर्नर तो महज 2 रन बनाकर ही क्लीन बोल्ड हो गए, वार्नर को रबादा ने क्लीन बोल्ड कर दिया, मनीष पांडे ने 14 गेंद में 21 रन की पारी खेली, केन विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में 67 रन जोड़ दिए, पारी में 5 चौके और 4 सिक्सर लगाए, और मैच में रोमांच पैदा कर दिया. उनका साथ अब्दुल समद ने दिया और 16 गेंद में 33 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौका और 2 सिक्सर लगाए, केन विलियम्सन और अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक वक्त में मैच में रोमांच पैदा कर दिया था. ऐसा लग रहा था मानो इस मैच में इसी तरह दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी करते रह जाते तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था.
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में एक बार फिर से कैगिसो रबादा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 29 रन खर्च करके 4 विकेट निकाले, मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी 3 विकेट हासिल किए, एक विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किया.
फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स
इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जहां दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में अपनी सीट पक्की की है.