जशपुर। छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश की सीमा पर जशपुर जिले में बोलेरो सवार हथियारबंद लुटेरे एल्युमिनियम से लदे दो ट्रक लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस की टीम लेकर वापस लौट रही है. इसका खुलासा आज शाम को किया जाएगा.

बता दें कि शनिवार-रविवार को रात करीबन डेढ़ बजे दोकड़ा जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के दोकड़ा चौकी के कसजोरा नाले के पास लुटेरों ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने दोनों ट्रक के ड्राइवरों से मारपीट कर पास में ही उन्हें बांधकर भाग निकले. ड्राइवरों ने किसी तरह अपने को छुड़ाया और सुबह करीबन 4.30 बजे कुनकुरी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

जशपुर एसपी बालाजी रॉव ने बताया कि एक आरोपी झारखंड से पकड़ा गया है. अभी वहां से गाड़ियां आ रही है. आरोपी को छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. उससे पूछताछ कर डिटेल निकालेंगे. आरोपी को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की तीन-तीन टीम लगी हुई है. इस मामले में शाम को खुलासा करेंगे.