सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में नए खोले गए अंग्रेजी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दिया है। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की 11 एवं 12 नवंबर को परीक्षा होगी। जिसमें सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा, उसके बाद अंतिम सूची वेबसाइट में अपलोड की जाएगी।
रायपुर शिक्षा अधिकारी जी चंद्राकर ने बताया कि 70 पोस्ट के लिए 14,000 आवेदन आए हैं, जिसमें 4000 पात्र लोगों का लिस्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अपात्रों को दो दिन का समय दिया गया है ताकि वो दावा आपत्ति कर सके। दावा आपत्ति में सही पाए जाने पर उन्हें परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।
वेबसाइट [email protected] में पात्र लोगों की सूची के साथ रोल नंबर परीक्षा केंद्र वे अपलोड कर दिया। 11 और 12 नवंबर को इन सभी का परीक्षा है। परीक्षा होने के बाद साक्षात्कार लिया जाएगा उसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दीवाली के बाद अगले सप्ताह तक शिक्षकों का चयन कर उनकी पोस्टिंग कर दी जाएगी।
आपको बता दें राज्य सरकार ने प्रदेश भर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं लेकिन अक्टूबर बीत जाने के बाद भी इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती पूरी नहीं हो पाई। इसे लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने हाल ही में एक खबर लगाई थी। खबर के आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है।