हेमंत शर्मा, रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज पुलिस ट्रांजिट मेस में सभी आईजी की बैठक ली. बैठक में सभी 5 आईजी मौजूद रहे. इस दौरान राजनीतिक, आदिवासियों पर दर्ज मामलों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई.
बैठक में दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा को बस्तर आईजी के पद पर रहते हुए नक्सली उन्मूलन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर और सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी को बीजापुर क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध सफल अभियान चलाने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पहले तो कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई. साथ ही रेंज में आदिवासी प्रकरणों की वापसी के संबंध में चर्चा की गई. इस संबंध में पूछा कि जो राज्य शासन का मद है, उसमें क्या कार्रवाई हुई है. राजनीतिक प्रकरणों की वापसी की प्रक्रिया चल रही है उस पर भी बातचीत हुई है.
इसके अलावा बीच में निर्देश दिए थे कि अवैध शराब, माफिया, ड्रग्स उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, उस संबंध में अब तक क्या कार्रवाई की गई उसकी समीक्षा की गई. अब हम लोग इसका परीक्षण करेंगे. अगले डेढ़ दो महीने के लिए पेंडिंग प्रकरणों का निकाल और कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष निगाह रखने के लिए बताया गया है.