पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सली विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आज आलनार के जंगलों से एक महिला माओवादी समेत 2 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला किरन्दुल थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि आलनार के जंगलों से 24 प्लाटून की सदस्य सुक्की मिडिकामी और जनमिलिशिया कमांडर पोदीया बारसे गिरफ्तार हुआ है. डीआरजी और किरन्दुल पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार ने प्लाटून कमांडर पर दो लाख व जनमिलिशिया कमांडर पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.
गिरफ्तार नक्सली इन घटनाओं में थे शामिल…
- माह जुलाई वर्ष 2020 को माओवादी कमलेश एवं अन्य 15 – 20 सशस्त्र माओवादी साथियों के साथ गुमियापाल पटेलपारा निवासी लच्छु तेलाम की हत्या करने की नियत से अपहरण एवं लूटपाट करने की घटना में शामिल थे.
- माह सितम्बर वर्ष 2020 में माओवादी विनोद, कमलेश एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों के साथ मिलकर तामोपारा किरन्दुल के अशोक कुंजाम एवं हिड़या उर्फ बण्डरा को हिरोली दोक्कापारा के जंगल में ले जाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की घटना में शामिल थे.
- माह अक्टूबर वर्ष 2020 में गुमियापाल पटेलपारा में नक्सली कमलेश, ध्रुवा, पोदिया बामन एवं अन्य 15 – 20 माओवादियों द्वारा पुलिस परिवार के घरों में रखे मवेशी, बकरा, मुर्गा, धान एवं अन्य सामान लूटने की घटना में शामिल थे. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में माओवादियों के बड़े लीडरों के आने पर उनके लिये भोजन व्यवस्था करना, गांव में मिटिंग आयोजित करना, पुलिस पार्टी की सूचना माओवादियों तक पहुंचाने का काम करते थे.