विप्लव गुप्ता, गौरेला। मरवाही उपचुनाव के पहले राउंड की गिनती खत्म हो गई है. इस वक्त कांग्रेस 4135, भाजपा 2375, नोटा को  139 वोट पड़े है. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 1760 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं डाक मत पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे रहे. मरवाही में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है.

राउंड वन

कांग्रेस –  4135

भाजपा- 2375

नोटा- 139

कांग्रेस प्रत्याशी 1760 वोटों से आगे

दरअसल, मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग की गई थी. कुल 77.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, 79. 69 फीसदी पुरुष और 76.20 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 75 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने वोटिंग की.

286 मतदान केंद्रों में कुल पड़े 148986 मतों की गणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए चार हॉल तैयार किए गए हैं. पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. उस हाल में तीन टेबल बनाए गए हैं. वहीं ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 6 – 4- 4 की संख्या में कुल 14 टेबल होंगे जिनमें 21 राउंड में गिनती की जाएगी. अंतिम राउंड आंशिक होगा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी चौकस है. कोरोना काल को देखते हुए मतगणना में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ईवीएम मशीन उठाने वाले कर्मियों को भी ग्लब्स और मास्क दिए गए.

बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए 49 सहायक केन्द्र समेत कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस निर्वाचन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांग और कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए पहली बार डाक मतपत्रों से मतदान की सुविधा दी गई थी. निर्वाचन आयोग के इस पहल का व्यापक असर देखा गया था. कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, उन्हें मतदान के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई. 77.89 प्रतिशत मतदान हुआ

ये 8 प्रत्याशी हैं मैदान में

मरवाही उपचुनाव के लिए मैदान में बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव, भाजपा से डॉ.गंभीर सिंह, रागोपा से उर्मिला मार्को, गोगोपा से रितु पेन्द्राम, अम्बेडकर राइट पार्टी से पुष्प कोरचे, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय सोनमती सलाम शामिल हैं.