विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव में 3 नवम्बर को हुए मतदान के बाद आज सुबह से मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस भारी मतों से आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में रुझानों के प्रति खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि समय के साथ लीड बढ़ना तय है. मरवाही में कांग्रेस की जीत तय है.
शासकीय नौकरी से राजनीति में आने की बात पर ध्रुव ने कहा कि संगठन का सहयोग मुझे प्राप्त है. मैं सबके सहयोग से आगे बढ़ता जाउंगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये गए क्षेत्र के कार्यों को अपनी जीत का आधार बताते हुए सबका धन्यवाद किया.
कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने रुझानों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मरवाही शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है और मुख्यमंत्री ने बिना चुनाव की घोषणा के यहां की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर जिला बनाया है. यहां की जनता ने मुख्यमंत्री के प्रति अपने विश्वास को जताया है. जोगी के समर्थन की बात पर कहा कि मरवाही अपने विकास को पहचानता है, इसलिए जोगी परिवार द्वारा भाजपा को समर्थन देने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं दिख रहा है. हम प्रचंड मतों से चुनाव जीत रहे हैं.