विप्लव गुप्ता, गौरेला। मरवाही उपचुनाव के छठवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 26183, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 11507 वोट मिले हैं. पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 14676 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं डाक मत पत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे रहे. मरवाही में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.
राउंड वन
कांग्रेस – 4135
भाजपा- 2375
नोटा- 139
कांग्रेस प्रत्याशी 1760 वोटों से आगे
दूसरा राउंड
कांग्रेस – 8520
भाजपा- 4856
गोंगपा- 744
नोटा- 310
दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस 3664 मतों से आगे
तीसरा राउंड
कांग्रेस – 12971
भाजपा- 6534
गोंगपा-
नोटा-
तीसरे राउंड में कांग्रेस 6442 वोट से आगे
चौथा राउंड
कांग्रेस – 4993
भाजपा- 1711
गोंगपा-
नोटा-
चौथे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के धुव्र कुल 9724 वोट से आगे.
पांचवां राउंड
कांग्रेस – 23433
भाजपा- 9529
गोंगपा- 1706
नोटा- 660
पांचवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव 13094 वोटो से आगे
छठवां राउंड
कांग्रेस- 26183
भाजपा- 11507
गोंगपा- 360
नोटा-233
छठवें राउंड तक गिनती में कांग्रेस 14676 मतों से आगे
ये 8 प्रत्याशी हैं मैदान में
मरवाही उपचुनाव के लिए मैदान में बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव, भाजपा से डॉ.गंभीर सिंह, रागोपा से उर्मिला मार्को, गोगोपा से रितु पेन्द्राम, अम्बेडकर राइट पार्टी से पुष्प कोरचे, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय सोनमती सलाम शामिल हैं.
दरअसल, मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग की गई थी. कुल 77.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, 79. 69 फीसदी पुरुष और 76.20 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 75 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने वोटिंग की.
286 मतदान केंद्रों में कुल पड़े 148986 मतों की गणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए चार हॉल तैयार किए गए हैं. पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. उस हाल में तीन टेबल बनाए गए हैं. वहीं ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 6 – 4- 4 की संख्या में कुल 14 टेबल होंगे जिनमें 21 राउंड में गिनती की जाएगी. अंतिम राउंड आंशिक होगा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी चौकस है. कोरोना काल को देखते हुए मतगणना में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ईवीएम मशीन उठाने वाले कर्मियों को भी ग्लब्स और मास्क दिए गए.