हेमंत शर्मा, रायपुर। पारिवारिक विवाद में फांसी लगाने वाली नवविवाहिता की उपचार के दौरान मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई. मृतका ने 7 नवंबर को फांसी लगाई थी. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
आपको पता है तेजस्वी यादव 10 वीं भी पास नहीं, जाने Politics में आने से पहले क्या करते थे…
टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नगर, पचपेड़ी नाका में मृतका शालिनी त्रिवाठी निवास करती थी. मूलत: मध्यप्रदेश अनूपपुर की रहने वाली शालिनी का 24 नवंबर 2019 को निमेश त्रिपाठी से हुआ था. इनका 2 माह का एक बच्चा है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि शालिनी के सास-ससुर और पति दहेज को लेकर लगातार उसको प्रताड़ित करते थे. वह काफी दुखी रहती थी. उसे हर तरीके से प्रताड़ित किया गया.
परिजनों ने बताया कि 7 नवंबर को शालिनी की पति और सास-ससुर से बहस हुई थी. फिर इसी बीच पति निमेश ने उस पर हाथ उठा दिया. इसके बाद शालिनी ने कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.
वहीं मामले में टिकरापारा पुलिस का कहना है कि मृतिका बयान देंने योग्य हालात में नहीं थी, इसलिए बयान दर्ज नहीं हो पाया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है..जांच के दौरान जो चीजे सामने आएंगी, उस आधार पर आगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.