सुकमा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मंगलवार को कोंटा तहसील मुख्यालय पहुंचकर नगर में संचालित विकास कार्यों का जायजा लिया. कलेक्टर ने यहां जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जनपद पंचायत क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि इस विकासखण्ड की आवश्यकताओं को देखते हुए बड़ी संख्या में उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किए गए हैं. जिनके संचालन का लाभ स्थानीयजनों को प्राप्त होगा. इसके साथ ही मनरेगा कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही नए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए. जिससे लोगों को स्थानीय रोजगार आसानी से उपलब्ध कराया जा सके.
कलेक्टर ने कोंटा नगर में संचालित आश्रम, छात्रावास और पोटाकेबिन का भी औचक निरीक्षण किया और इस संस्थानों के रखरखाव के संबंध में उचित निर्देश दिए. इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्याम सुंदर सिंह चैहान भी उपस्थित थे.