नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी जारी है. इसी बीच आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार अपने सभी अधिकारियों से धांधली करवा रहे हैं. करीबी लड़ाई वाली सीटों पर फैसला एनडीए के पक्ष में करने का दबाव बनाया जा रहा है. महागठबंधन 119 सीट जीत चुकी है, लेकिन अब अधिकारी कह रहे है कि आप हार गए हैं.

आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि 119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है. नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है. फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है.

ये उन 119 सीटों की सूची है, जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है. रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी, लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया. जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी. आरजेडी ने जीते हुए प्रत्याशियों का लिस्ट भी जारी किया है.