स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने कमाल कर दिया है. सीजन-13 का चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ही बनी. मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया और लगातार दूसरी बार आईपीएल की खिताब पर अपना कब्जा जमाया, तो वहीं अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का कमाल किया. फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 157 रन का टारगेट सेट किया था, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट खोकर चेज कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 156 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत फाइनल मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी नहीं रही और शुरुआती तीन बल्लेबाज तो महज 22 रन पर ही पवेलियन लौट गए. पिछले मैच में शानदार शुरुआत देने वाले स्टोइनिस इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके. स्टोइनिस को बोल्ट ने आउट किया, पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन 15 रन ही बना सके. मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे जयंत यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया. अजिंक्या रहाणे 2 रन बनाकर आउट हुए.
हालांकि चौथे विकेट के लिए रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने जरूर एक अहम साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी का फायदा बाद में आने वाले बल्लेबाज नहीं उठा सके. आखिरी के ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ज्यादा रन नहीं कर सकी. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम जितना स्कोर बनाना चाह रही थी उतना कर नहीं सकी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेली. पारी में 6 चौके और 2 सिक्सर लगाए, रिषभ पंत ने 38 गेंद में 56 रन बनाए, पारी में 4 चौके और 2 सिक्सर लगाए. इसके अलावा हेटमायर जिनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के सामने 157 रन जीत के लिए टारगेट ही सेट कर सकी.
मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट हासिल किए, 2 विकेट नाथन कोल्टर नाइले ने हासिल किए, एक विकेट जयंत यादव को मिले.
मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से जीत
157 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.4 ओवर में टारगेट को 5 विकेट खोकर चेज कर दिया. मुंबई इंडियंस की ओर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी, जो आखिरी तक काम आया. क्विंटन डिकॉक ने जहां 12 गेंद में 20 रन की पारी खेली, तो वहीं 51 गेंद में 68 रन की पारी रोहित शर्मा ने खेली, पारी में 5 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए. ईशान किशऩ 19 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे, 19 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव रन आउट हुए.
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2 विकेट नॉर्खिया ने हासिल किया एक विकेट रबाडा ने लिया. एक विकेट स्टोइनिस ने हासिल किया. इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया.