स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में भी एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम ने कमाल किया, और एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी, मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया।
सीजन-13 में काफी हाईवोल्टेज घमासान देखने को मिले, हर टीम आखिरी समय तक कमाल का खेल दिखाई, कई खिलाड़ियों ने ऐसी पारी खेली जो उनके फैंस को याद रहेंगी तो वहीं कुछ गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में ऐसी गेंदबाजी कर दी, जो हमेशा याद रहेंगे।
आईपीएल सीजन-13 में ऑरेंज और पर्पल कैप की लड़ाई भी काफी दिलचस्प रही, आईपीएल में ऑरेंज कैप जहां सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है तो वहीं पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है।
लोकेश राहुल रहे ऑरेंज कैप विजेता
सीजन-13 में आईपीएल के इन दो कैप के लिए भी दिलचस्प लड़ाई देखऩे को मिली, ऑरेंज कैप के लिए जहां किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने शुरुआत से ही अपनी सीट बुक कर ली थी, और टूर्नामेंट में इतने रन ठोक दिए कि प्ले ऑफ में उनकी टीम भले ही नहीं पहुंच सकी, लेकिन उनके बनाए रन से आगे कोई भी बल्लेबाज नहीं जा सका, और लोकेश राहुल आईपीएल सीजन-13 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और ऑरेंज कैप के विजेता भी बने, लोकेश राहुल ने 14 मैच में ही 55.83 की औसत से 670 रन बनाए, लोकेश राहुल ने इस दौरान 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया, दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रहे, जिन्होंने 44.14 की औसत से 618 रन बनाए, शिखर धवन ने इस दौरान 4 अर्धशतक और 2 शतक लगाए।
कैगिसो रबाडा ने जीता पर्पल कैप
सीजन-13 में पर्पल कैप की भी लड़ाई काफी दिलचस्प रही, आईपीएल सीजन-13 में पर्पल कैप आखिर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबादा ने हासिल किया, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबादा ने कमाल की गेंदबाजी की, कैगिसो रबादा ने 17 मैच में सबसे ज्यादा 30 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 15 मैच में 27 विकेट हासिल किए, तो वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 15 मैच में 25 विकेट निकाले।