स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 का चैंपियन मिल गया है मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर से खिताब पर अपना कब्जा जमाया है, आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों का भी कमाल देखऩे को मिला, फिर चाहे मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन की बात करें या फिर राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन की बात करें, आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया, टी-20 क्रिकेट में अक्सर ही धमाचौकड़ी देखऩे को मिलती है, बड़े बड़े शॉट्स देखने को मिलते हैं, जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी देखने को मिला, मौजूदा सीजन में ही क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक हजार सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड कायम किया, लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालें तो दो युवा खिलाड़ियों ने टॉप-2 में जगह बनाई है, सीजन-13 में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में इन दो युवा खिलाडियों ने गेल, डिविलियर्स, वॉर्नर, जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
ईशान किशन रहे सिक्सर किंग
आईपीएल सीजन-13 में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ईशान किशन सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज रहे, ईशान किशन ने मौजूदा सीजन में 14 मैच में 30 सिक्सर लगाए, जो सीजन-13 में सबसे ज्यादा हैं, तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन रहे, संजू सैमसन ने 14 मैच में 26 सिक्सर लगाए, इसके अलावा हार्दिक पंड्या 25 सिक्सर लगाकर तीसरे नंबर पर रहे, वहीं बात डिविलिर्स गेल जैसे बल्लेबाजों की करें तो गेल, डिविलियर्स और लोकेश राहुल तीनों ही खिलाडियों ने 23-23 सिक्सर लगाए।