रायपुर। मरवाही उपचुनाव में जीत के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बैंड बाजे और पटाखों के साथ स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हमारे 70 विधायक हो गए हैं. अजीत जोगी को भी इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली है. जितनी कांग्रेस को मिली है.
मरवाही को जोगी का गढ़ कहा जाता था, लेकिन असल में मरवाही कांग्रेस का गढ़ था. उपचुनाव में जिसे जो जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने पूरी मेहनत से निभाई है. सीएम भूपेश मरवाही चुनाव प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कोरबा में भी इतनी मेहनत नहीं की, जितनी मरवाही में जीत दिलाने के लिए की.
मरवाही की जनता ने बता दिया कि वह किसी घर का गढ़ नहीं बल्कि कांग्रेस का गढ़ है. सीएम ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी और जोगी का गठबंधन खुलकर सामने आया है. मरवाही ने जीत का श्रेय वहां की जनता को जाता है, डॉक्टर के के ध्रुव की सहजता, सरलता, सेवा भाव के कारण कांग्रेस को इतनी बड़ी बहुमत मिली है.
मंत्री, विधायक व कांग्रेस पदाधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही के नए विधायक को जीत की बधाई दिया. साथ में विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री कवासी लकमा, मंत्री शिव डेहरिया, अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद ज्योत्सना महंत, गिरीश देवांगन, राजेश तिवारी, शैलेश नितिन, विधायक शैलेश पाण्डेय, मोहित, रश्मि सिंह, अनिता शर्मा और पार्टी सभी पदाधिकारी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.