सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बजाज कॉलोनी, न्यू राजेन्द्रनगर के अंबेडकर गार्डन में लगे 20-25 साल पुराने हरे-भरे पेड़ों के एक परिवार ने महज इसलिए काट दिया क्योंकि उनके घर में पेड़ों की पत्तियां गिरा करती थी. पेड़ों को काटे जाने के विरोध में थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ग्रीन आर्मी के बैनर तले कॉलोनी वासियों ने धरने पर बैठ गए हैं.
ग्रीन आर्मी के बैनर तले धरने पर बैठे बजाज कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर के रहवासियों का आरोप है कि यह सारी कारगुजारी सारथी परिवार की है. परिवार ने गार्डन में लगे हरे-भरे करण, कचनार, पीपल, नीम, आँवला गुलमोहर के पेड़ों की कटाई की है. कॉलोनीवासियों की मांग है कि परिवार काटे गए एक पेड़ के स्थान पर अब सौ पेड़ लगाए.
ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा कि यह धरना-प्रदर्शन, विरोध किसी एक पेड़ कटने का नहीं है, बल्कि राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में पेड़ों की लगातार कटाई को लेकर हैं. राजधानी में लगातार पेड़ों की संख्या कम हो रही है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. हम चाहते हैं कि ठोस नियम-क़ानून बने और पेड़ काटने वालों कार्रवाई होनी चाहिए. यही नहीं एक पेड़ के बदले 100 पेड़ काटने वाले को लगाना होगा.
वहीं न्यू राजेन्द्रनगर के लोगों का कहना है कि गार्डन के अंदर घुस कर सारथी परिवार द्वारा 20-25 सालों से लगे करण, कचनार, पीपल, नीम, आँवला, गुलमोहर के पेड़ों को काट दिया है. पूछे जाने पर कहते हैं इन पेड़ों से हमारे घर की सुंदरता ख़राब हो रही थी, घर में पत्ते गिरते हैं इसलिए पेड़ को काट दिए. इसके विरोध में हम धरने पर बैठे हैं, और जब तक हम धरना से नहीं उठेंगे तब तक पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई नहीं होती. कार्रवाई के साथ इन लोगों से एक पेड़ के जगह में 100-100 पेड़ लगवाए जाएं.