रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियोें और वन मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर पंच-सरपंच ने वन मंत्री के रायपुर स्थित कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण की.
सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम पंचायत मिनमिनिया जंगल के सरपंच संतोष साहू, ग्राम पंचायत नवागांव के उपसरपंच मायाराम साहू व ग्राम पंचायत नवागांव के पंच राम साहू शामिल हैं, जिन्हें मंत्री अकबर ने विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया. इस अवसर पर कंटगीकला सरपंच चंद्रहास साहू, द्वारिका साहू, गीता राम यादव, भरत नेताम व अन्य उपस्थित रहे.