हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना इलाके में पांच पेटी महंगी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि अवैध शराब हरियाणा से लाई गई थी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी नवीन शर्मा (27 वर्ष) और रिंकू ठाकुर (38 वर्ष) कबीर नगर फेस-1 में किराए के मकान में रहते थे. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. उनके पास से 5 कार्टून में 55 बोतल 41.25 लीटर रॉयल स्टैग प्रीमियम अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 55 हजार रुपए है.