पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और भाजपा के बाद जनता दल यूनाइटेड के तीसरे नंबर की पार्टी बनने से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे की नहीं इसको लेकर कश्मकश पैदा हो गया है. नीतीश कुमार के प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैने कोई क्लेम नहीं किया है. कल होने वाली एनडीए की बैठक में तय होगा.
नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम चुनाव परिणाम का आंकलन कर रहे हैं. जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, और एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि अभी तय नहीं किया गया है कि दिवाली के बाद या छठ को शपथ ग्रहण समारोह होगा. कल (शुक्रवार) चारों दलों की बैठक होगी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, वहीं अब तक संख्या बल के आधार पर जदयू से नीचे रहने वाली भाजपा ने इस बार राजद के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है. जदयू की घटी सीटों की संख्या की वजह से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर सवाल उठने लगे हैं.
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के नीतीश कुमार के ही मुख्यमंत्री बने रहने की बात कही है, लेकिन राजद नेता मनोज झा ने कम संख्याबल पर भी सीएम बनने पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.