अरविन्द मिश्रा बलौदाबाजार। बलौदाबाजार, भाटापारा व सिमगा निवेश क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले 79 लोगों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. नियत तारीख तय दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

मिली शिकायत पर नगर एवं ग्राम निवेश और राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें अवैध विकासकर्ता कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये. इस पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन की मोहलत प्रदान की गई है. इनमें भाटापारा के 41, सिमगा के 10 और भाटापारा के 28 विकासकर्ता शामिल हैं.