रायपुर। मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने आज मुख्यमंत्री भूपेश की ड्रिम प्रोजेक्ट “राम वन पथ गमन” मार्ग का भ्रमण कर कार्यो का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने माता कौशल्या, राम मंदिर और चन्द्रखुरी के कार्यो की प्रगति, उसकी गुणवत्ता और ऐतिहासिक वेल्यू को संरक्षित करने के निर्देश दिए है. इस दौरान मुख्य सचिव के साथ राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पी. अन्बलगन सचिव पर्यटन और एम.डी. पर्यटन रानू साहू भी साथ में भ्रमण पर थे.
प्राचीन मान्यता के अनुसार चुन्द्रखुरी माता कौशल्या का मायका है. अर्थात श्रीराम का ननिहाल है. यहां माता कौशल्या का मंदिर राम वन गमन पथ का महत्वपूर्ण भाग है, जो राजधानी से मात्र 20 कि.मी. दूरी पर है. मंदिर के 26 एकड़ में परिसर का विकास किया जा रहा है. कुल लागत 17 करोड़ का है, जिसमें प्रथम चरण में 7.89 करोड़ का काम कराया जा रहा है.