नई दिल्ली। दिवाली के अवसर पर जब लोग खुशियां बांटते हैं, तब पाकिस्तान सेना जम्मू-कश्मीर में सीजफायर तोड़कर खुशियों को शोक में बदलने में तुला हुआ है. पाकिस्तान सेना की फायरिंग से 4 भारतीय जवान शहीद हुए हैं, वहीं भारतीय सेना की जोरदार जवाबी कार्रवाई से 6 से 7 जवान मारे गए हैं, वहीं 10-15 जवान घायल हुए हैं.
पाकिस्तान सेना पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सेना के पोस्ट और रिहायशी इलाकों में फायरिंग कर त्योहार के अवसर पर दहशत फैलाने का काम कर रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के चार क्षेत्रों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की.
पाकिस्तान सेना की फायरिंग से भारतीय सेना के 3 और बीएसएफ के एक जवान को शहीद हुए. इसके अलावा 4 नागरिकों के भी मारे जाने की सूचना है. भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान बंकर्स पर जमकर फायर किया. इसमें एक कमांडों सहित 6 से 7 जवानों के मारे जाने और 10-15 जवानों के घायल होने की सूचना है.
देखिये वीडियो …