दिल्ली। सरकार ने अगले बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब इसी कड़ी में सरकार लोगों से सुझाव मांग रही है कि देश का आगामी आम बजट कैसा होना चाहिए।
वार्षिक बजट 2021-22 को बेहतर बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने विभिन्न संस्थानों और विशेषज्ञों से सुझाव और प्रस्ताव मांगे हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सुझाव के लिए पत्र की जगह एक समर्पित ईमेल बनाने का निर्णय लिया गया है। इस ईमेल के जरिए आप सरकार को बजट से संबंधित अपने सुझाव दे सकते हैं।
गौरतलब है कि सरकार आम बजट में देश के आम आदमी की जरूरत का ख्याल रखने के लिए उससे बजट पर सुझाव मांगती है। उन सुझावों को ध्यान में रखकर सरकार बजट में कई प्रस्ताव शामिल करती है। इस साल भी सरकार ने आम आदमी से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं। जल्द ही सरकार सुझावों के लिए एक डेडिकेटेड ईमेल सार्वजनिक कर देगी जिसपर कोई भी अपने सुझाव दे सकता है।