शिवम मिश्रा, रायपुर। दीपावली की रात राजधानी रायपुर के उरला स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह है कि दूर-दूर तक धुंए का गुब्बार और लपटे नजर आ रही है. इस आगजनी की वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चला सका है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुँचकर आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
उरला थाना प्रभारी के मुताबिक प्लास्टिक फैक्ट्री की गोदाम में ये आग लगी है. घटना की सूचना के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आग ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. इसलिए और गाड़ियां मंगाई गई है.
बता दें कि इससे पहले दोपहर में राजधानी के सबसे व्यस्ततम इलाके मालवीय रोड के फैशन हाउस में भी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गया था. हालांकि फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से के चलते आग पर काबू पा लिया गया और ज्यादा हानि नहीं हुई.
देखिए तस्वीरें …