पटना। नीतिश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. एनडीए के घटक दलों की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. संभावना इस बात की है कि चंद घंटों में नीतीश कुमार राज्यपाल से भेंटकर एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन पत्र प्रस्तुत कर सरकार बनाने का दावा करेंगे. इसके बाद सोमवार को उनका शपथ ग्रहण हो सकता है.

नीतीश कुमार के आवास में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के नाम पर भी मुहर लगी, इससे सुशील मोदी के स्थान पर सांसद नित्यानंद राय या फिर अन्य को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास खत्म हो गए. बैठक में विधायक तार किशोर प्रसाद भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में नामित किए गए.